July 12, 2020
अपनी BMW कार को बेचने के लिए क्यों मजबूर हुईं एथलीट दुती चंद

नई दिल्ली. एथलीट दुती चंद (Dutee Chand) ने साल 2018 में तेलंगाना से करीब 30 लाख रुपये में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 series) लग्जरी कार खरीदी थी. लेकिन अब वो इसे बेचना चाहती है ताकि वो साल 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए रकम इकट्ठा कर सके. कोरोना वायरस महामारी की वजह