कोच्चि. मेजबान केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters FC) और नॉर्थईस्ट (NorthEast United FC)) युनाइटेड एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग  (Indian Super League) के छठे सीजन का मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मैच में दोनों टीमें एक-एक गोल कर सकीं. दोनों गोल पेनाल्टी पर हुए. ब्लास्टर्स 9वें स्थान पर