लंदन. विमान में हंगामा मचा रहे यात्रियों को जबरन उतारने के किस्से तो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन ब्रिटेन से स्पेन (Britain to Spain) जा रही फ्लाइट में एक अलग ही घटना घटी. केबिन क्रू के व्यवहार से नाराज यात्री विरोध-प्रदर्शन पर बैठ गए, जिसके बाद पायलट को क्रू के सभी सदस्यों को बदलना पड़ा.