September 15, 2020
अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पिटा चीन, संयुक्त राष्ट्र में भारत ने फिर दी मात

जिनेवा. सीमा से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक भारत चीन को मात देने में लगा है. अब भारत ने चीन को पछाड़ते हुए प्रतिष्ठित इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल (ECOSOC) में जगह बना ली है. भारत काउंसिल से जुड़े महिला स्थिति आयोग का सदस्य (Member of Commission on Status of Women) बन गया है. आयोग में इस सीट