June 17, 2021
बच्चों के लिए ‘सुरक्षा कवच’ तैयार! बंदरों को लगाई गई Corona Vaccine रही कारगर

न्यूयॉर्क. बच्चों के लिए तैयार किया जा रहा मॉडर्ना Covid-19 टीका (Moderna Corona Vaccine) और प्रोटीन आधारित एक अन्य वैक्सीन शुरुआती टेस्टिंग ट्रायल में कारगर पाया गया है. इन दोनों वैक्सीन का बंदर की एक प्रजाति ‘रीसस मैकाक’ के बच्चों पर शुरुआती परीक्षण किया गया है. बच्चों के लिए कारगर हो सकते हैं ये टीके