January 1, 2020
इस देश के राष्ट्रपति को दी जाएगी 21 तोपों की सलामी, 3 जनवरी को करेंगे संसद को संबोधित

कोलंबो. श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) नया सत्र शुरू होने से पहले तीन जनवरी को एक औपचारिक समारोह के दौरान संसद को संबोधित करेंगे. डेली फाइनेंशियल टाइम्स ने मंगलवार को अपनी खबर में यह जानकारी दी. राजपक्षे जब विधानमंडल के औपचारिक समारोह में आएंगे तो स्पीकर कारू जयसूर्या और संसद के महासचिव धम्मिका दसनायका उनका स्वागत करेंगे.