आबिदजान. आइवरी कोस्ट के प्रधानमंत्री एमादू गोन कूलिबली (61) का बुधवार को निधन हो गया. फ्रांस में दो महीने तक इलाज कराने के बाद वह छह दिन पहले ही देश लौटे थे. वर्ष 2012 में उनका उनका हृदय प्रतिरोपण भी हुआ था. कूलिबली आईवरी कोस्ट की सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी थे.