बार्सिलोना. स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 2018-19 सीजन का यूरोपियन गोल्डन शू अवॉर्ड (European Golden Shoe Award) जीत लिया है. अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के कप्तान मेसी ने अपने करियर में छठी बार इस खिताब को जीता है. मेसी के पास पुर्तगीज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) से दो गोल्डन शू ज्यादा है.