July 18, 2020
Formula 1: लुईस हैमिल्टन के पास माइकल शूमाकर के रिकार्ड को बराबर करने का मौका

बुडापेस्ट. लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) इस सप्ताहांत हंगरी ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस जीतने पर अपने जमाने के दिग्गज ड्राइवर माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) के किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे. यही नहीं हैमिल्टन इससे शूमाकर के फार्मूला वन में 91 जीत के रिकार्ड की बराबरी करने से 5 जीत दूर