September 7, 2020
Facebook ने इस शख्स की अंतिम इच्छा नहीं की पूरी, जानिए क्या है वजह

पेरिस. इच्छामृत्यु (Euthanasia) से प्रतिबंध हटाने की मांग में खाना-पानी छोड़ने वाले एक शख्स को फेसबुक (Facebook) ने ब्लॉक कर दिया है. 57 वर्षीय फ्रेंच नागरिक एलन कोक (Alain Cocq) चाहते हैं कि उनकी मौत की लाइवस्ट्रीमिंग (Livestream) की जाए. हालांकि फेसबुक ने उनकी इस आखिरी ‘इच्छा’ को पूरा करने से इनकार कर दिया है. एलन