नई दिल्ली. फेसबुक ने अमेरिकी चुनाव में असर डालने की संभावना वाले 22 लाख विज्ञापनों को रद्द कर दिया है. खुद फेसबुक के वाइस प्रेसीडेन्ट निक क्लेग (Facebook Vice President Nick Clegg) ने इसकी जानकारी दी. जिनमें से 1.2 मिलियन विज्ञान सीधे अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.