June 1, 2021
Covid-19 ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, एक साथ 5 सदस्यों की तेरहवीं देख हर कोई गमगीन

लखनऊ. कोरोना की इस महामारी ने लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी और कई परिवारों पर तो यह बीमारी कहर बनकर टूटी है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ऐसा ही एक परिवार है जहां कोरोना ने महीनेभर में 8 लोगों की जीवनलीला खत्म कर दी. इस परिवार में एक साथ 5 लोगों की तेरहवीं हुई