January 16, 2021
वन्यजीव प्रेमियों के लिए अनमोल है ये तस्वीर, इनमें से किसी के जाने से टूट जाएगी आखिरी कड़ी

नैरोबी. धरती से बहुत सारे जीव विलुप्त हो चुके हैं. डायनासोर, डोडो जैसे जीव अब सिर्फ किताबों में हैं. ऐसा ही एक जीव है सफेद गैंडा. इस प्रजाति के सिर्फ दो ही जीव अब धरती पर बचे हैं, वो भी मां-बेटी की जोड़ी. ये दोनों केन्या में रहते हैं और इनकी जिंदगी किसी शाही जिंदगी