November 6, 2021
Facebook ला रहा पैसा कमाने वाला फीचर! ऐसे कर सकेंगे मोटी कमाई

नई दिल्ली. टेक दिग्गज फेसबुक (Facebook) अपनी सेवा के एक और हिस्से के रूप में ग्रुप्स में मोनिटाइजेशन फीचर्स (Monetisation Features) जोड़ रहा है. एनगैजेट की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल नेटवर्क नए टूल का परीक्षण कर रहा है, जो ग्रुप एडमिन को नई खरीदारी, फंडरेस और मेंबरशिप फीचर्स के साथ पैसा बनाने की अनुमति देता है.