February 29, 2020
29 फरवरी को जिन बच्चों का होगा जन्म, जानें कैसा होगा उनका भविष्य

नई दिल्ली. वर्ष 2020 वैसे भी 21वीं सदी का खास साल रहेगा. अंकशास़्त्र के अनुसार इस साल का योग 4 है, जो राहू का प्रतीक है. यह ग्रह, अस्थ्रिता, अराजकता, अनिश्चतता का द्योतक है. जिसे हम अपने देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से उत्पन्न अराजकता तथा निर्भया कांड की अनिश्चितता के रुप में देख ही रहे हैं.