September 4, 2021
तालिबान ने रिहा किए सभी कैदी, सजा सुनाने वालीं Female Judges खौफ में; घर-घर खोज रहे लड़ाके

काबुल. कुछ वक्त पहले तक जिन महिलाओं के आते ही अपराधी भी अदब से खड़े हो जाया करते थे, आज वो अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने को मजबूर हैं. अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) राज के साथ ही महिला जजों (Female Afghan Judges) को अपनी जान के फिक्र होने लगी है. कुछ खुशकिस्मत रहीं