December 23, 2019
इस देश को 40 साल बाद मिला पहला प्रधानमंत्री, जानिए किसने PM पद को किया था खत्म

हवाना. क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज केनल ने 40 साल से भी अधिक समय बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. उन्होंने पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री का पद 1976 में तत्कालीन क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो ने खत्म कर दिया था. कम्युनिस्ट शासित द्वीप में इसी साल पारित नए संविधान