June 11, 2020
FIFA Women’s World Cup 2023: इन 2 देशों की संयुक्त दावेदारी हुई मजबूत

ज्यूरिख. फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा (FIFA) ने 2023 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की 3 दावेदारियों में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त दावेदारी को बेस्ट आंका है. फीफा ने कहा है कि 32 टीमों के पहले टूर्नामेंट की आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की परियोजना रिपोर्ट का आंकलन करनेके बाद अधिकतम पांच में से 4.1 अंक