July 25, 2023
फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस ने एमएसएमई द्वारा डिजिटल एडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सैलर-फ्रैंडली नीतियों में किया विस्तार

मुंबई -बेंगलुरु/अनिल बेदाग . भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अधिक समावेशी सैलर इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयासों को और मजबूत बनाने के इरादे से पहले से अधिक मजबूत और व्यापक स्तर पर सैलर-केंद्रित नीतियों को पेश किया है। यह पहल, देशभर में एमएसएमई को और मजबूत बनाएगी। ‘’फ्लिपकार्ट ऍज’ पहल