October 11, 2021
Vaccine नहीं लगवाने पर इस देश के राष्ट्रपति को स्टेडियम से बैरंग लौटाया, नहीं देख सके Football Match

ब्रासिलिया. ब्राजील (Brazil) ने अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) नहीं होने पर यहां राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) को भी फुटबॉल मैच देखने से रोक दिया गया. इसका खुलासा खुद बोल्सोनारो ने किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें सैंटोस बनाम ग्रेमियो फुटबॉल मैच में प्रवेश से केवल इसलिए