November 3, 2020
मैक्रों ने अपनाया ‘मोदी मॉडल’, माली में स्ट्राइक, अलकायदा के 50 आतंकी ढेर

पेरिस. फ्रांस (France) ने आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फ्रांस की सरकार का दावा है कि मध्य माली (Mali) में एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अलकायदा (al qaeda terrorists) से जुड़े 50 से अधिक आतंकवादी मार गिराये हैं. फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parly) ने ट्वीट कर जानकारी दी है. फ्रांस