टोक्यो. जापान (Japan) के उत्तरपूर्वी भाग के तटवर्ती क्षेत्रों में शनिवार को जोरदार भूकंप आया जिसके झटके फुकुशिमा, मियागी और अन्य इलाकों में महसूस किये गये. हालांकि काफी तेज झटकों के बावजूद क्षेत्र में सुनामी (Tsunami) को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. जापान के संबंधित अधिकारियों ने भूकंप की पुष्टि की है.