January 30, 2021
European Central Bank की चेतावनी: Bitcoin में निवेश करने वाले अपना सबकुछ गंवाने के लिए रहें तैयार

फ्रैंकफर्ट. बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश करने वालों को यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने चेतावनी दी है. बैंक की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य गैब्रियल मख्लॉफ (Gabriel Makhlouf) ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिटकॉइन में निवेश करने वालों को अपने पैसों से हाथ धोने के लिए तैयार रहना चाहिए. गैब्रियल मख्लॉफ के इस बयान के बाद कयास