December 24, 2025
1,111 ग्रंथों के ऐतिहासिक लोकार्पण के साथ मुंबई में ‘ऋषभायन 02’ का सफल समापन
मुंबई /अनिल बेदाग : राजा ऋषभदेव के जीवन, दर्शन और सभ्यतागत योगदान को समर्पित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘ऋषभायन 02’ का सफल समापन कोरा केंद्र मैदान क्रमांक 4, बोरीवली (पश्चिम) में हुआ। लब्धि विक्रम जनसेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस आयोजन में विद्वानों, संतों, नीति-निर्माताओं, उद्योगपतियों और एक लाख से अधिक नागरिकों ने भाग लिया, जिससे

