July 20, 2019
छात्रा के उत्तरपुस्तिका के पन्ने जांचे नहीं लगा दिया बैक, एनएसयूआई ने जीडीसी का किया घेराव

बिलासपुर- एन.एस.यू. आई बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा (शुशांक) के नेतृत्व में बिलाशपुर कन्या स्नाक्तोतर महाविद्यालय बिलाशपुर के प्राचार्य का घेराव किया गया ज्ञात हो कि स्वाति सोनी बी.एस.सी की छात्रा है आज तक उसका बैक नही लगा है । आज 6th सेमेस्टर में उसे 5 नंबर से बैक लगा दिया है और