नई दिल्ली. मशहूर भारतीय पहलवान गीता फोगाट (Geeta Phogat) ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया. राष्ट्रमंडल खेलों-2010 में भारत को महिला वर्ग में कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली गीता पूर्व पहलवान और कोच महावीर सिंह फोगाट (Mahaveer Singh Phogat) की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने 3 साल पहले पहलवान पवन कुमार (Pawan Kumar) से शादी की थी.