ब्रिटेन. बीती 11 जुलाई को 70 वर्षीय ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) ने स्‍पेस टूरिज्‍म की ऑफिशियल शुरुआत करके इतिहास रच दिया है. अब उनकी कंपनी वर्जिन गेलेक्टिक (Virgin Galactic) अगले साल यानी कि 2022 में स्‍पेस में अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट (Commercial Flight) भेजने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि इस स्‍पेस फ्लाइट