June 15, 2021
Google से कॉन्टैक्ट हो जाता है डिलीट तो आसानी से कर सकते हैं रिस्टोर, जानें Process

नई दिल्ली. आमतौर पर एंड्रॉयड फोन (android phone) का इस्तेमाल करने वाले यूजर आसानी से लोकल कॉन्टैक्ट्स (Contacts) को क्लाउड पर सिंक या बैकअप कर लेते हैं. अगर किसी वजह से कॉन्टैक्ट डिलीट (Delete)हो जाता है, तो उसे आसानी से हासिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं, इससे जुड़े कुछ तरीके, जिससे डिलीट कॉन्टैक्ट्स को