November 19, 2020
खास नए रंग में लॉन्च हुआ Google Pixel 4A, दमदार हो गया है फोन

सैन फ्रांसिस्को. iPhone 12 के लॉन्च के बाद Google भी पीछे नहीं रहना चाहता. गूगल ने अपने ताजातरीन स्मार्टफोन पिक्सल 4ए को एक और रंग बेयर्ली ब्लू में लॉन्च किया है. इससे पहले यह फोन काले और नीले रंगों में उपलब्ध था. ये फोन 349 डॉलर में बिक रहे थे. नए रंग के साथ भी