March 18, 2021
Crime Control के लिए UK की अनोखी पहल, अपराधियों में फिट किया जाएगा GPS, ताकि हर हरकत पर रहे नजर

लंदन. ब्रिटेन (UK) दुनिया में अपनी तरह का पहला प्रयोग करने जा रहा है. इसके तहत अपराधियों (Criminals) को GPS टैग पहनाया जाएगा, ताकि उन्हें दोबारा अपराध करने से रोका जा सके. अक्सर यह देखने में आता है कि जेल से रिहा होने के बाद क्रिमिनल दूसरी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं. ब्रिटेन