October 17, 2021
जिंदा दफन होने के डर से कब्र में भी बनवाई खिड़की, दूर-दूर तक हैं चर्चे

नई दिल्ली. लंबी उम्र और स्वस्थ्य जीवन का आशीर्वाद या वरदान हर कोई चाहता है. आपने भी बुजुर्गों को सभी के कल्याण की प्रार्थना के साथ लोक और परलोक सुधारने जैसी बातें करते देखा होगा. उस दौर में तो लोग अपनी आखिरी इच्छा भी काफी पहले बता दिया करते थे. इसी तरह कुछ लोग अपने अंतिम