April 19, 2020
ऑनलाइन पिज़्ज़ा ऑर्डर करना, जिंदगी पे भारी पड़ा..क्वारंटाइन में गए लोगों की कहानी सुनिए

(1) जगह-दिल्ली, इलाका- मालवीय नगर…मनीष शर्मा उन 72 लोगों में से है जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है. मनीष प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. लॉकडाउन में सब्जी मिलने की दिक्कत थी, बच्चों के कहने पर पिज्जा बुला लिया, बस… वही सबसे बड़ी गलती थी. पिज़्ज़ा डिलीवरी बाय कोरोना पॉजिटिव था। पिज़्ज़ा जिंदगी पर भारी पड़