October 13, 2019
60 वर्षों का सबसे विनाशकारी तूफान, 70 लाख से ज्यादा लोगों से घर छोड़ने को कहा गया

टोक्यो. जापान (japan) में प्रलयकारी तूफान हैजिबिस (Hagibis) के कहर के कारण अधिकतर भागों में मूसलाधार बारिश (rain) और चक्रवाती हवाएं कहर बरपा रही हैं. माना जा रहा है कि देश में पिछले 60 सालों में यह सबसे विनाशकारी तूफान है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तूफान हैजिबिस यहां टोक्यो के दक्षिण-पश्चिम में इजु प्रायद्वीप पर शनिवार शाम सात बजे