July 23, 2020
चीन की चालाकी, ‘चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने टेक कंपनियों को दी डाटा जुटाने की इजाजत’

नई दिल्ली. WION ग्लोबल समिट में बुधवार को थॉट लीडर्स के साथ ‘डिकोडिंग चाइना’ में टेक्नोलॉजी के जरिए चीन (China) की सुपरपॉवर बनने की तमन्ना की संभावनाओं की छानबीन की गई. समिट के दौरान विशेषज्ञों ने माना कि 5जी टेक्नोलॉजी के चलते चीन और अमेरिका (USA) के बीच एक रेस शुरू हो गई है. जो भी देश 5जी लागू करने