March 23, 2020
मशहूर फिल्ममेकर Harvey Weinstein को जेल में हुआ कोरोना, काट रहे थे यौन उत्पीड़न के लिए सजा

नई दिल्ली. हॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर हार्वे वेनस्टेन (Harvey Weinstein) यौन उत्पीड़न और बलात्कार के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. वो जेल (Jail) में हैं और यहीं पर ‘कोरोना वायरस’ की चपेट में आ गए हैं. 68 वर्षीय हार्वे वेनस्टेन को जेल में ही और कैदियो से अलग-थलग कर दिया गया है. न्यूयॉर्क