August 28, 2019
कोरबा एवं रायपुर के बीच चल रही हसदेव एक्सप्रेस, बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रदद रहेगी

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंर्तगत कोरबा एवं रायपुर के बीच चलने वाली 18801/18802 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस एवं 18803/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस के दोनों रैकों में एलएचबी कोच होने के कारण इन का प्राथमिक रखरखाव का कार्य किया जायेगा। एलएचबी कोच का प्राथमिक रख रखाव का कार्य बिलासपुर कोचिंग कॉम्लेक्स