September 16, 2021
टूट की कगार पर तालिबान सरकार? बरादर के बाद अखुंदजादा को लेकर भी अटकलें तेज

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की नई सरकार को अभी दो सप्ताह का समय भी नहीं बीता है और विवाद भी शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान के नेताओं के बीच ‘जंग’ छिड़ गई है. तालिबान सरकार के डिप्टी पीएम अब्दुल गनी बरादर (Abdul Ghani Baradar) और मंत्री खलील-उर-रहमान हक्कानी (Khalil-ur-Rahman