February 12, 2021
दुनिया के सबसे ऊंचे ‘High Altitude Warfare School’ में तैयार होते हैं LAC के ‘रक्षक’

गुलमर्ग. सी लेवल (Sea Level) से 10000 फीट की ऊंचाई पर 1948 में स्थापित हुआ सेना का High Altitude Warfare School (HAWS) स्कूल आज दुनिया के बेहतरीन स्कूलों में गिना जाता है. इस स्कूल ने आज तक देश को बेहतरीन जांबाज सिपाही और योद्धा दिए हैं और आगे भी देने की कोशिश में जुटा है.