लुसाने (स्विट्जरलैंड). भारतीय हॉकी प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. भारत (India) को एक बार फिर हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल गई है. यह वर्ल्ड कप 2023 में होगा. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेनशन (International Hockey Federation) ने शुक्रवार को यह घोषणा की. स्पेन और नीदरलैंड को महिला हॉकी विश्व कप 2022 की संयुक्त मेजबानी सौंपी गई है.