March 22, 2021
Johnny Depp के घर में घुसा अनजान शख्स, पहले लिया ड्रिंक्स का मजा; पुलिस पहुंची तो ले रहा था शावर

नई दिल्ली. पूरी दुनिया में कैप्टिन जैक स्पैरो (Captain Jack Sparrow) के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) को लेकर एक अजीब खबर सामने आई है. हॉलीवुड हिल्स में स्थित हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) के घर में एक अनजान शख्स के अचानक दाखिल होने की खबर मिली है.