नई दिल्‍ली. हस्तरेखा शास्‍त्र (Palmistry) में हर रेखा का महत्‍व और उसकी स्थिति से मिलने वाली जानकारियों के बारे में बताया गया है. इन्‍हीं में से एक रेखा है हृदय रेखा (Hriday Rekha). यह रेखा तर्जनी या मध्‍यमा उंगली के नीचे से शुरू होकर बुध पर्वत यानि कि सबसे छोटी उंगली के नीचे तक आती है.