January 10, 2020
साइना के बाद सिंधु भी क्वार्टर फाइनल में, पुरुष सिंगल्स में झटका

क्वालालंपुर. भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल के बाद पीवी सिंधु ने भी मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट (Malaysia Masters) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इन दोनों ने ही गुरुवार को महिला सिंगल्स में दूसरे दौर के अपने मुकाबले जीत लिए. पुरुष सिंगल्स में समीर वर्मा (Sameer Verma) के बाद एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) भी हार गए.