अमेरिका. तूफान इसायस सोमवार को उत्तर कैरोलिना के ओशन आइल तट के निकट टकराया. इसकी जानकारी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने दी. बता दें कि तूफान रात ग्यारह बजे के बाद यहां पहुंचा.  इस दौरान 136 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. तट के नजदीक की दुकानें तथा रेस्तरां पहले ही बंद