September 26, 2019
Snooker: पंकज आडवाणी ने जीता 23वां विश्व खिताब, आदित्य मेहता ने दिया ‘गोल्डन’ साथ

मांडले (म्यांमार). भारत के ‘सबसे बड़े चैंपियन’ पंकज आडवाणी (Pankaj Advani) ने अपनी उपलब्धियों के ताज में एक और नगीना जोड़ लिया है. उन्होंने आदित्य मेहता के साथ मिलकर बुधवार को आईबीएसएफ स्नूकर विश्व चैंपियनशिप (IBSF World Snooker Championship) का खिताब अपने नाम कर लिया. यह टीम खिताब उनका कुल 23वां विश्व खिताब है. आदित्य मेहता (Aditya Mehta) का यह