December 31, 2019
कांधार का किस्सा तो आप जानते हैं, इजरायल के 90 मिनट के ऑपरेशन Entebbe के बारे में कितना जानते हैं?

नई दिल्ली. आज कांधार विमान अपहरण केस के 20 साल पूरे हो रहे हैं. आज ही के दिन 31 दिसंबर, 1999 को विमान में बंधक बनाए गए लोगों की घर वापसी हुई थी. हालांकि सरकार को इसके बदले तीन खूंखार आतंकियों को छोड़ना पड़ा था लेकिन 1970 के दशक में इसी तरह इजरायल का भी एक