तेहरान. ईरानी महिलाओं का स्टेडियम जाकर मैच देखने का दशकों पुराना संघर्ष खत्म हो गया है. ईरानी सरकार (Iran) ने महिलाओं पर जारी वह पाबंदी हटा ली है, जिसके तहत उन्हें स्टेडियम जाकर फुटबॉल मैच देखने की मनाही थी. पाबंदी हटने के बाद ईरान का पहला फुटबॉल मैच गुरुवार को होने जा रहा है. यह मैच ईरान और