April 17, 2020
Table Tennis में भारत के लिए Good News, शरत कमल ने वर्ल्ड रैंकिग में लगाई छलांग

नई दिल्ली. भारत के शरत कमल (Sharath Kamal) को गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) की जारी ताजा रैंकिंग में 31वां स्थान मिला है और इसी के साथ वो भारत के टॉप रैंक खिलाड़ी भी बन गए हैं. पिछले महीने शरत ने ओमान ओपन में खिताबी जीत हासिल की थी जिससे उन्हें सीनियर पुरुष रैंकिंग में 7 स्थान का