January 27, 2022
इमली ने बचपन में झेला पैरेंट्स के तलाक होने का दर्द, पिता ने ऐसे की बेटियों की देखभाल

नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने शो ‘इमली’ (Imlie) में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) ने बहुत कम उम्र में ये मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन उनका बचपन बहुत तकलीफ में बीता