July 20, 2021
साइबर अपराध होने पर बिलासपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करके एक लाख रिफंड कराया

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के साइबर अपराध से पीड़ित प्रकरण सामने आने पर गंभीरता से कार्य करने निर्देश दिया था। अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व निमेष बरैया ने भी हिदायत दिया था। इसी के परिपालन में तोरवा थाना मे Crime no 285/21 धारा 420 के