January 9, 2022
अरे गजब! अब कार में लीजिए सिनेमा घर का मजा, 31-इंच का Smart TV मचाएगा धमाल, होंगे कान फाड़ स्पीकर्स

नई दिल्ली. जर्मन ऑटोमोटिव जायंट बीएमडब्ल्यू (BMW) ने हाल ही में बीएमडब्ल्यू थिएटर स्क्रीन (BMW Theatre Screen), एक नए इन-कार इंटरटेंमेंट सिस्टम का अनावरण किया है. इंटरटेंमेंट सिस्टम में 31 इंच की 8K स्क्रीन होती है जो कार की पिछली सीट को एक निजी थिएटर में बदल देती है. द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार,